भारत-पाकिस्तान के बीच कड़े संघर्ष के बाद शाहिद अफरीदी कुछ ऐसी हरकतें कर रहे हैं जिसके बाद उनका मजाक बन रहा है. अफरीदी ने पाकिस्तान में एक विजय यात्रा निकाली है, जबकि उनके देश को भारतीय सेना से मुंह की खानी पड़ी. भारत की एयरफोर्स ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी अड्डों को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया लेकिन अफरीदी का मानना है कि संघर्ष में उनकी सेना की जीत हुई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका जबरदस्त मजाक बन रहा है. शाहिद अफरीदी हमेशा से इंडिया के खिलाफ जहर उगलते आए हैं और एक बार फिर वो यही काम कर रहे हैं.
शाहिद अफरीदी ने कही ये बात
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान में मीडिया से बातचीत करते हुए भारत को जमकर कोसा. उन्होंने कहा, ‘इंडिया तरक्की कर रहा है और हम उसकी तरक्की में बहुत खुश रहे हैं.उनकी क्रिकेट आगे बढ़ रही है, अच्छी बात है. हम आगे बढ़ रहे हैं तो हमें रोका जा रहा है. ये क्या पड़ोसियों के काम हैं.’ शाहिद अफरीदी ने आरोप लगाया कि उन्हें आगे बढ़ने से इंडिया रोक रहा है जबकि वो ये बात भूल गए कि उनके मुल्क के लोग ही अपने देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं. पीसीबी का अध्यक्ष बदलते ही पाकिस्तान का कोच और कप्तान बदल जाता है. राजनीति की वजह से उनका क्रिकेट और देश दोनों बर्बाद हो रहे हैं.
शाहिद अफरीदी के भाई को BSF ने मारा था
शाहिद अफरीदी लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं, वो अकसर ऐसे बयान देते हैं जिससे भारतीय नागरिकों को ठेस पहुंचती है. आपको बता दें शाहिद अफरीदी की भारतीय आर्मी से नफरत की एक खास वजह भी है. दरअसल शाहिद अफरीदी का चचेरा भाई भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर मारा गया था. साल 2003 में अनंतनाग में हुई एक मुठभेड़ में BSF ने शाहिद अफरीदी के भाई को मार गिराया था. उनके भाई का नाम शाकिब था.शाहिद का भाई हरकत-उल-अंसार का बटालियन कमांडर बताया था. BSF ने बताया था कि शाकिब के पास से बरामद डाक्यूमेंट्स से साबित होता था कि उसके शाहिद अफरीदी से संबंध थे. लेकिन उस समय शाहिद अफरीदी ने इस बात को नकार दिया था.