Delhi Capitals sign bangladesh Mustafizur Rahman as replacement for Jake Fraser McGurk for ipl.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 एक बार फिर 17 मई से शुरू हो रही है. इस बीच बड़ी खबर ये है कि कई विदेशी खिलाड़ी जो कि पाकिस्तान के हमले के बाद अपने देश लौट गए थे वो आईपीएल खेलने भारत नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि अब कई टीमों में बदलाव होने वाले हैं. एक बड़ा बदलाव तो हो भी गया है. दिल्ली कैपिटल्स ने मुस्तिफिजुर रहमान को साइन किया है जिन्हें ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था. मुस्तिफिजुर रहमान बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हैं और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 6 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा है.

बांग्लादेश बना हुआ है इंडिया का ‘दुश्मन’

मुस्तिफिजुर रहमान का दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल होना एक बड़े विवाद को जन्म दे सकता है क्योंकि वो बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं. पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश और भारत के रिश्ते काफी ज्यादा खराब हुए हैं. शेख हसीना की सरकार जाने के बाद वहां मोहम्मद यूनिस खान बांग्लादेश को चला रहे हैं और उन्होंने कई भारत विरोधी बयान दिए हैं. अब बांग्लादेश के मुस्तिफिजुर रहमान का भारत में आईपीएल खेलना एक विवाद का विषय हो सकता है. फैंस दिल्ली कैपिटल्स को काफी ज्यादा ट्रोल भी कर रहे हैं.

मुस्तिफिजुर रहमान की अचानक एंट्री कैसे

अब सवाल ये है कि मुस्तिफिजुर रहमान की अचानक आईपीएल में एंट्री कैसे हो गई? दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर जैक फ्रेजर मैगर्क ने भारत लौटने से इनकार कर दिया है. वो भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. अब उनकी जगह दिल्ली ने मुस्तिफिजुर रहमान को साइन किया है. मैगर्क का भारत नहीं आना कहीं ना कहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी ही खबर है क्योंकि ये खिलाड़ी इस सीजन में बेहद खराब फॉर्म में था. वो 6 मैचों में महज 9.17 की औसत से 55 रन ही बना पाए थे. दूसरी ओर मुस्तिफिजुर रहमान की बात करें तो वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम को और मजबूत कर सकते हैं. इस खिलाड़ी को आईपीएल में 57 मैचों का अनुभव है जिसमें वो 61 विकेट ले चुके हैं. मुस्तिफिजुर रहमान का आना इसलिए भी अहम है क्योंकि अभी मिचेल स्टार्क का भी भारत आना तय नहीं है. रहमान को स्टार्क के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.

Leave a Comment